राधा कृष्ण विरह कविता | राधा कृष्ण दर्द भरी शायरी

Thekpnews
5 min readMay 31, 2022

In this post, we will provide Radha Krishna Virah Kavita quotes or we can say Radha Krishna Dard Bhari Shayari. As we all know the Radha was blindly in love with the Krishna.

When the Krishna was playing the flute Radha ran away and came and sit there to constantly listen to the flute. They would leave everything behind and sit there for hours listening to the flute. So, we hope you like our post, share it with your friends, and give your best comments.

राधा कृष्णा विरह शायरी इन हिंदी

हे कान्हा, तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं, तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए। — राधे-राधे !

सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,

दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,

माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ

और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर

जय श्री राधा कृष्ण

जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई

अधिक होती है,

वहाँ नसीबों को भी

झुकना पड़ता है..!

बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालों की दुनिया,

बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म।

सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर निकाह होता,

तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता।

एक आपकी ही तो ख्वाहिश है हमे सारी दुनिया किसने मांगी है..!

जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता, जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता। — प्रेम से बोलो राधे-राधे !

माँ बाप के साथ आपका सुलूक वो

कहानी है जिसे आप लिखते हैं !!

और आपकी संतान आपको पढ़कर सुनाती है !

रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,

दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार राधे राधे..

प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें, कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी. — जय श्री राधे कृष्णा !

गोपियाँ तो आज भी पट जाएँगी,

लेकिन मुझे अपनी रूठी हुयी राधा ही चाहिए।

प्रभु खोजने से नहीं मिलते, उसमें “खो — जाने” से मिलते है — राधे-राधे !

जिस प्रकार दिल को धड़क्कन की ज़रूरत होती है

ठीक इसी प्रकार मुझे तुम्हारी ज़रूरत है गोविन्द।

पीर लिखो तो मीरा जैसी,

मिलन लिखो कुछ राधा सा,

दोनों ही है कुछ पूरे से,

दोनों में ही वो कुछ आधा सा.

जय श्री कृष्णा

राधा-कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, दुनिया को प्यार का मतलब समझाना था. — जय श्री राधे कृष्ण !

लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें लेकिन यह भी सत्य है कि वह कभी नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें ।।

जय श्री राधा कृष्ण

किसी भी class में नही पढ़ाया जाता है

कि कैसे बोलना है चाहिए

लेकिन जिस प्रकार से आप बोलते है

वह तय कर देता है कि आप किस class के है ।।

जय श्री राधा कृष्ण

राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं, जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई, कान्हा के प्यार में पड़कर, वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई। — जय श्री राधे कृष्ण !

ना किसी को नाराज कर के जियो ना

किसी से नाराज होकर जियो.,जिंदगी बस

कुछ पलों की हैं सब को खुश रखों और

सब से खुश होकर जियो..!!

रंग बदलती दुनियाँ देखी, देखा जग व्यवहार, दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार। — जय श्री राधे कृष्णा !

जब भी कोई परेशानी हो

तो यह कभी मत सोचो कि

भगवान ने यह परेशानी

मुझे ही क्यों दी है?

यदि इस बात को इस तरह से

देखा जाए कि ईश्वर ने ये कष्ट

हमें शायद इसीलिए दिया है,

क्योंकि हम दूसरों के मुकाबले

इसका हल बेहतर तरीके से

निकाल सकते हैं और दूसरों की मदत कर सकेंगे ।

ज़्यादा कुछ नहीं बदलता उम्र बढ़ने के साथ,

बस बचपन की ज़िद समझोतो में बदल जाती है।

कृष्णा राधे

जब प्रेम का सुरूर मेरे दिल पर छाता है,

मेरा हृदय चारों तरफ राधा-कृष्ण को ही पाता है।

हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।

ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले

अक्सर थक ही जाते हैं…।

फिर चाहे, वो बोझ सामान

का हो या अभिमान का।

राधा वियोग कविता

अच्छे विचारों का असर आज कल इसलिए नही होता,

क्योंकि

लिखने वाले और पढने वाले दोनो ये समझते है कि ये दुसरों के लिए है

जय श्री राधा कृष्ण

हर किसी के पास दिन में 24 घंटे ही होते है, अगर आप कुछ करना चाहते है तो पहले इसका सही उपयोग कीजिये।

कहीं कोई कहे छोड़ो, ना सताओ मोरे कान्हा

मन ही मन प्रीत करे, सब तुझसे सुन कान्हा |

वह हृदय होता है ख़ास, जिसमें बसते है राधा संग श्याम। — जय श्री राधेकृष्ण !

सफ़लता का सीधा

संबंध परिश्रम से है,

जो व्यक्ति परिश्रम से डरता है,

वह कभी सफ़लता नहीं पा सकता।

जय श्री राधा कृष्ण

लगता था जिंदगी को

बदलने में वक्त लगेगा

पर क्या पता था

बदला हुआ वक्त

जिंदगी बदल देगा

जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में

तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में।

हर गलती पर परदा सिर्फ रब ही डाल सकता है,

इंसान की जात तो सिर्फ उछालना जानती है !!

कृष्णा राधे

राधा की हृदय में श्री कृष्ण, राधा की साँसों में श्री कृष्ण, राधा में ही हैं श्री कृष्ण, इसीलिए दुनिया कहती हैं — राधे-राधे !

बड़ा मीठा नशा है कृष्ण की याद का

वक्त गुजरता गया और हम आदि होते गए।

।।जय राधे कृष्णा।।

माना कि मुझमे मीरा सी..कोई कशिश नही, गोपी के जैसे रो सकू..वो जज्बात नही, एकबार मेरे साँवरे इस..दिल की भी सुनो, मेरे राधा कृष्णा मुरारी. — प्रेम से बोलो राधे-राधे !

अपने संघर्ष को अपना

जुनून बना लो, जब तक

वो तुम्हारी कहानी ना लिख दे…!

जो अधूरी होकर भी पूरी है जिसके बिना ये दुनिया सुनी है… वही तो मेरी राधा कृष्ण की जोड़ी है — जय श्री कृष्णा !

तू मुझे औऱ मैं तुझे

इल्जाम देते हैं मगर,

अपने अंदर झाँकता तू

भी नही, मैं भी नही..।।

हर पल आंखों में पानी हैं क्योंकि चाहत में रुहानी हैं

मैं हूँ तुझसे, तू हैं मुझसे, अपनी बस यही कहानी हैं।

फिक्र है सब को खुद को सही साबित करने की,

जैसे ये जिन्दगी, जिन्दगी नही, कोई इल्जाम है।

कृष्णा राधे

अगर भरोसा ऊपर वाले पर है तो जो लिखा तकदीर में है वही पाओगे,

मगर भरोसा अगर खुद पर है , तो वो वही लिखेगा जो आप चाहोगे ।।

कोशिश इतनी है, कोई रूठे ना हमसे,

नज़र अंदाज करने वालों से नज़र हम भी नहीं मिलाते।

कृष्णा राधे

जब राम रूप में आना माँ सीता को भी संग लाना

जब श्याम रूप में आना तो माँ राधा को संग लाना।

आज गुलशन का नजारा नायाब होगा, सबके गुलाब से प्यारा मेरा गुलाब मेरा कान्हा होगा

रिश्तों की माला जब टूटती हैं,

तो दोबारा जोड़ने से छोटी

हो जाती हैं,क्यूँकि कुछ

जज़्बातों के मोती बिखर ही जाते हैं..!!

किसी को खुश रखने का

मौका मिले तो छोड़िये मत,

फरिश्ते होते हैं वो लोग,

जो दूसरों की खुशी का ख्याल रखते हैं..!

राधा-कृष्ण का मिलन तो

बस एक बहाना था,

दुनिया को प्यार का

मतलब समझाना था..!

--

--

Thekpnews
0 Followers

The Kp News covers all the Latest News, Entertainment, sports news, business & cinema-related info, Biography, and much more.